Get App

LG Electronics India के एमडी Hong Ju Jeon ने पूरी स्पीच दी हिंदी में, लिस्टिंग सेरेमनी पर निवेशकों का जीता दिल

LG Electronics India's MD Hindi Speech: दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय इकाई के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर धांसू एंट्री हुई। तगड़ी लिस्टिंग से खुश निवेशकों को और सरप्राइज तब मिला जब कंपनी के एमडी ने अपनी पूरी स्पीच हिंदी में दी। जानिए उन्होंने कहा और उनकी स्पीच को लेकर क्या रिस्पांस है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:27 PM
LG Electronics India के एमडी Hong Ju Jeon ने पूरी स्पीच दी हिंदी में, लिस्टिंग सेरेमनी पर निवेशकों का जीता दिल
LG Electronics India's MD Hindi Speech: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के ₹1140 के शेयरों की 50% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री ने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। लंबे समय बाद किसी बड़े आईपीओ की इतनी धाकड़ एंट्री हुई है। हालांकि सिर्फ यही नहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी हॉन्ग जु जियोन (Hong Ju Jeon) की स्पीच पर भी निवेशक लहालोट हो उठे।

LG Electronics India's MD Hindi Speech: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के ₹1140 के शेयरों की 50% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री ने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। लंबे समय बाद किसी बड़े आईपीओ की इतनी धाकड़ एंट्री हुई है। हालांकि सिर्फ यही नहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी हॉन्ग जु जियोन (Hong Ju Jeon) की स्पीच पर भी निवेशक लहालोट हो उठे। इसकी वजह ये रही कि उन्होंने इसकी लिस्टिंग सेरेमनी में पूरी स्पीच हिंदी में दी है। सिर्फ 'नमस्ते' से ही नहीं काम चलाया। हॉन्ग जू जियोन को जनवरी 2023 में कंपनी का एमडी बनाया गया था और लिस्टिंग सेरेमनी पर जब उन्होंने अंग्रेजी या कोरियन की बजाय हिंदी चुना तो इसने निवेशकों का दिल जीत लिया और तुरंत ही उनके स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स तो ये भी कहने लगे कि काश भारतीय कंपनियों के लीडर्स भी इनसे कुछ सीख लेते।

क्या कहा LG Electronics India के एमडी ने?

"नमस्ते। माननीय अतिथिगण, विशेष रूप से, एनएसई के सीईओ श्री आशीष चौहान। इस ऐतिहासिक अवसर पर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ शामिल होने के लिए आप सभी का धन्यवाद। यह आईपीओ एलजी के लिए सिर्फ एक वित्तीय उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह एक नए भविष्य की शुरुआत है, जिसे हम भारत के लोगों के साथ मिलकर बढ़ाएंगे। भविष्य में लाइफ गुड्स की भावनाओं को अधिक से अधिक भारतीय परिवर्तन के साथ सजाते रहेंगे। साथ ही हम उन तर्कों को मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्होंने हमारे विजन पर विश्वास किया। अंत में मैं भारत सरकार, सेबी, एनएसई, हमारे पार्टनर्स, एलजी परिवार और ग्राहकों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। धन्यवाद। नमस्ते।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें