LG Electronics India's MD Hindi Speech: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के ₹1140 के शेयरों की 50% से अधिक प्रीमियम पर एंट्री ने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। लंबे समय बाद किसी बड़े आईपीओ की इतनी धाकड़ एंट्री हुई है। हालांकि सिर्फ यही नहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी हॉन्ग जु जियोन (Hong Ju Jeon) की स्पीच पर भी निवेशक लहालोट हो उठे। इसकी वजह ये रही कि उन्होंने इसकी लिस्टिंग सेरेमनी में पूरी स्पीच हिंदी में दी है। सिर्फ 'नमस्ते' से ही नहीं काम चलाया। हॉन्ग जू जियोन को जनवरी 2023 में कंपनी का एमडी बनाया गया था और लिस्टिंग सेरेमनी पर जब उन्होंने अंग्रेजी या कोरियन की बजाय हिंदी चुना तो इसने निवेशकों का दिल जीत लिया और तुरंत ही उनके स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स तो ये भी कहने लगे कि काश भारतीय कंपनियों के लीडर्स भी इनसे कुछ सीख लेते।