No-Handshake Row: भारत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू करने वाला है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने एक शर्मनाक हरकत कर दी है। एक वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 'नो हैंडशेक' विवाद को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था। यह विवाद दुनियाभर में चर्चा का विषय बना।
