BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आने वाले दिनों में व्हाइट-बॉल यानी वनडे सीरीज होने वाली है। इस सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल होंगे। कयास ये लगाए जा रहे है कि ये सीरीज इन दोनों बल्लेबाजों की अंतिम सीरीज होंगी। इसी कयास के बीच BCCI की तरफ से एक बयान आया जो उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन दावों को 'बिल्कुल गलत' बताते हुए कहा कि टीम में कोहली और रोहित की उपस्थिति से टीम को फायदा होगा और ऑस्ट्रेलिया को हराने में मदद मिलेगी।
संन्यास का फैसला खिलाड़ियों का: BCCI
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 2-0 से सीरीज जीत के बाद दिल्ली में एक कार्यक्रम में मौजूद राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि संन्यास कब लेना है, यह फैसला पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, न कि बोर्ड पर। शुक्ला ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, 'वे महान बल्लेबाज हैं। टीम में उनके साथ हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल होंगे। यह कहना बिल्कुल गलत है कि यह उनकी आखिरी वनडे सीरीज है। संन्यास कब लेना है, यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि कोहली और रोहित ने पहले ही टेस्ट और T20 से संन्यास ले लिया है।
रोहित के मार्गदर्शन में सौंपी गई गिल को कप्तानी
हाल ही में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर 26 वर्षीय शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे टीम को उनके नेतृत्व में तैयार होने के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसके बाद खबरें थीं कि चयनकर्ता अब कोहली और रोहित के पिछले रिकॉर्ड को देखकर नहीं, बल्कि केवल 'योग्यता' के आधार पर उन्हें चुनेंगे।
गिल ने कोहली-रोहित से किया मैदान पर 'जादू' दिखाने का आग्रह
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी दिल्ली में इन दोनों दिग्गजों के लिए अपना समर्थन दोहराया। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अतीत में हमारे लिए इतने सारे मैच जीते हैं और वे 10-15 साल से खेल रहे हैं। वे अपने अनुभव से मैच जीतते रहे हैं। यही हर कप्तान और हर टीम चाहती है।' गिल ने दोनों से मैदान पर उतरने और 'अपना जादू दिखाने' का आग्रह किया।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। अगले डेढ़ साल में कम ODI मैच होने के कारण, कोहली और रोहित से उम्मीद है कि वे घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट, जिसकी शुरुआत आगामी सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी से होगी उसमें वापसी करेंगे।