Stock market : निफ्टी एक्सपायरी के दिन आज बाजार में दबाव दिखा है। शुरुआती तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। मेटल, रियल्टी और PSE शेयरों में दबाव देखने को मिला है। PSU बैंक इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी नजर आई है। सेंसेक्स 297 प्वाइंट गिरकर 82,030 पर बंद हुआ है। निफ्टी 82 प्वाइंट गिरकर 25,146 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 129 प्वाइंट गिरकर 56,496 पर बंद हुआ है। मिडकैप 438 प्वाइंट गिरकर 58,324 पर बंद हुआ है।