Get App

18 महीने में 57,000% बढ़ा शेयर! अब कंपनी ने जारी की सफाई - सचिन तेंदुलकर से नहीं है कोई कनेक्शन

RRP Semiconductor Shares: आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में पिछले पिछले 18 महीनों में 57,000% की छप्परफाड़ तेजी आ चुकी है। सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर ऐसी चर्चा थी कि इस शेयर में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया हुआ है। हालांकि अब कंपनी ने मंगलवार 14 अक्टूबर को इसे लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:16 PM
18 महीने में 57,000% बढ़ा शेयर! अब कंपनी ने जारी की सफाई - सचिन तेंदुलकर से नहीं है कोई कनेक्शन
RRP सेमीकंडक्टर का शेयर अप्रैल 2024 में लिस्टिंग के बाद से अब तक 57,000% तक बढ़ चुका है

RRP Semiconductor Shares: आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में पिछले पिछले 18 महीनों में 57,000% की छप्परफाड़ तेजी आ चुकी है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू बढ़कर 5.7 करोड़ रुपये हो गई। सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर ऐसी चर्चा थी कि इस शेयर में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया हुआ है। हालांकि अब कंपनी ने मंगलवार 14 अक्टूबर को इसे लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उसके शेयरों में निवेश नहीं किया है। वे कंपनी के शेयरहोल्डर या ब्रांड एम्बेसडर नहीं हैं और उनका कंपनी के बोर्ड या मैनेजमेंट से किसी भी तरीके का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

कंपनी का यह बयान सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों के बीच आया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि सचिन तेंदुलकर ने इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं और महाराष्ट्र सरकार से कंपनी को 100 एकड़ की जमीन आवंटित की गई है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजे अपने बयान में कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। इस संदर्भ में हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी के किसी भी शेयर में निवेश नहीं किया है, न ही वे कंपनी के किसी सलाहकार, बोर्ड सदस्य या ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जुड़े हैं। इसके अलावा, कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से कोई 100 एकड़ भूमि भी नहीं मिली है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें