RRP Semiconductor Shares: आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयरों में पिछले पिछले 18 महीनों में 57,000% की छप्परफाड़ तेजी आ चुकी है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में किए गए 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू बढ़कर 5.7 करोड़ रुपये हो गई। सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर ऐसी चर्चा थी कि इस शेयर में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया हुआ है। हालांकि अब कंपनी ने मंगलवार 14 अक्टूबर को इसे लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया।