Chhath Puja Essentials Items 2025: हिंदू धर्म में छठ पूजा को आस्था का महापर्व कहा जाता है। बिहार और झारखंड के पूर्वी राज्यों में ये पर्व बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर भक्त पूरे विधि-विधान से भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा करते हैं। चार दिनों तक चलने वाला ये पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और सप्तमी तिथि को प्रात: अर्घ्य देने के बाद पूर्ण होता है। इस में व्रती महिलाएं पंचमी तिथि की शाम से निर्जला उपवास करती हैं, जिसका पारण सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होता है। छठ पूजा के बहुत सख्त नियम हैं, जिनका पालन इस महापर्व में हिस्सा लेने वाला हर व्रती करता है। इनमें से एक है छठ पूजा में चढ़ाई जाने वाली जरूरी चीजें जैसे, ठेकुआ, नारियल, डाभ नींबू, गन्ना, पान-सुपाड़ी आदि होता है। आइए जानें इन चीजों का पूजा में महत्व