Credit Cards

Premanand Maharaj: घर के मंदिर से हटा दें ये 6 चीजें, प्रेमानंद महाराज ने बताया किन चीजों को रखने से बढ़ती है नकारात्मकता?

Premanand Maharaj: हिंदू धर्म में पूजा का विशेष स्थान है। सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के घर में छोटा ही सही, लेकिन पूजा स्थान या मंदिर जरूर होता है। लेकिन मंदिर में रखी कुछ चीजें घर में नकारात्मकता बढ़ाने का कारण होती हैं। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ऐसी चीजों को तुरंत मंदिर से हटा देना चाहिए

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
कुछ चीजों कों घर में रखने से पूजा का प्रभाव कम होता है और नकारात्मकता भी बढ़ती है।

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और मंदिर का विशेष महत्व है। सनातन धर्म को मानने वाले हर किसी के घर में छोटा ही सही लेकिन एक पूजा स्थान या मंदिर जरूर होता है। घर में स्थित मंदिर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का स्थान होता है। घर में बने पूजा स्थान में रोज कुछ समय के लिए लोग जरूर जाते हैं। उन्हें विश्वास होता है कि घर में भगवान के आगे सिर झुकाकर काम पर जाने से वो सब अच्छा करेंगे। लेकिन अक्सर लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो घर में नकारात्मकता बढ़ाने का कारण बनती है। आमतौर पर लोग नहीं जानते हैं कि मंदिर किस दिशा में बनाना चाहिए, उसमें कौन सी मूर्ति रखना उचित रहेगा या क्या चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है? इस तरह के कई सवालों के जवाब वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन में दिया है। आप भी जानिए

नकारात्मकता बढ़ाती हैं ये चीजें

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कई बार अनजाने में घर के पूजा स्थान पर ऐसी चीजें रख दी जाती हैं, जिसका प्रभाव घर और घरवालों के ऊपर अच्छा नहीं पड़ता है। उनका कहना है कि कुछ चीजों कों घर में रखने से पूजा का प्रभाव कम होता है और नकारात्मकता भी बढ़ती है।

फटी-पुरानी तस्वीर या टूट मूर्ति : घर में बने पूजा स्थान पर कभी भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। कोई पोस्टर या फिर फटी हुई तस्वीर को भी हटा देना चाहिए, अन्यथा ये घर के वातावरण को खराब करते हैं। उनके अनुसार मंदिर में अपने पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।

फटे-पुराने धर्मग्रंथ, कथा-आरती संग्रह भी हटाएं : घर के पूजा स्थान पर कोई भी बहुत पुराने या फट गए धर्म ग्रंथ, धार्मिक किताब, फिर आरती चालिसा या कथा संग्रह को भी वहां से हटा देना चाहिए।

हटा दें ऐसे फूल : भगवान को पूजा में अगर फूल चढ़ाते हैं, तो उसे भी नियम से बदलते रहें। प्रेमानंद महाराज ने बताया कि मंदिर में कभी भी मुरझाए, पुराने या एक दिन पहले चढ़े फूल ज्यादा देर नहीं रखने चाहिए। इससे घर का वास्तु बिगड़ता है।


घर के मंदिर में न लगाएं गुरु या संत की तस्वीर : प्रमानंद महाराज का कहना है कि घर का मंदिर बहुत पवित्र जगह है, यहां ऐसी चीजें नहीं रखनी चाहिए जिससे घर की ऊर्जा खराब नहीं होनी चाहिए। उनका कहना है कि मंदिर में कभी किसी जीवित गुरु या संत की तस्वीर भी लगाना गलत है। मंदिर में पितरों की तस्वीर भी नहीं होनी चाहिए।

Diwali 2025 Upay: नारियल के साथ दिवाली की रात कर लें ये उपाय, कभी नहीं सताएगी पैसों की कमी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।