Balaji Amines ने 14 अक्टूबर, 2025 को इकोनॉमिक टाइम्स ई-पेपर में प्रकाशित एक आर्टिकल पर जवाब दिया है, जिसमें इसे मानहानिकारक और तथ्यों से रहित बताया गया है। कंपनी ने इस आर्टिकल के दावे का खंडन किया है कि उसके पास जरूरी दवा बनाने का लाइसेंस नहीं है, फिर भी वह फार्मा-ग्रेड केमिकल का उत्पादन करती है।