Get App

Ola Electric नए सेगमेंट में करेगी एंट्री! भाविश अग्रवाल ने दिया संकेत, फोकस में रहेगा स्टॉक

Ola Electric 17 अक्टूबर को अपना पहला नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने X (पहले ट्विटर) पर संकेत दिया। ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक बीते 1 महीने में 17% गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 10:47 PM
Ola Electric नए सेगमेंट में करेगी एंट्री! भाविश अग्रवाल ने दिया संकेत, फोकस में रहेगा स्टॉक
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर मंगलवार को 0.54% की गिरावट के साथ 50.00 रुपये पर बंद हुए।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि कंपनी 17 अक्टूबर को अपना पहला नॉन-व्हीकल प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। यह खबर बाजार बंद होने के बाद आई, इसलिए इसके असर का प्रदर्शन बुधवार, 15 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में देखने को मिलेगा।

एनर्जी स्टोरेज मार्केट में एंट्री होगी?

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले बताया कि अटकलें हैं कि ओला इलेक्ट्रिक अब ऊर्जा भंडारण (energy storage) बाजार में कदम रख सकती है। इस मार्केट के 2030 तक 30 बिलियन डॉलर से अधिक का होने का अनुमान है।

अग्रवाल ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'पावर हमेशा एक यूटिलिटी रहा है, लेकिन अब यह डीप टेक बन गया है - इंटेलिजेंट, पोर्टेबल और पर्सनल!'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें