Get App

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में आग का गोला बनी लक्जरी बस, 19 लोगों की दर्दनाक मौत, कई यात्री बुरी तरह झुलसे

Jaisalmer Bus Fire: हाईवे पर चलते समय बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने तत्काल बस को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 10:40 PM
Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में आग का गोला बनी लक्जरी बस, 19 लोगों की दर्दनाक मौत, कई यात्री बुरी तरह झुलसे
यह दिल दहला देने वाला हादसा दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर हुआ

Jaisalmer Bus Fire: मंगलवार दोपहर राजस्थान के जैसलमेर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोधपुर जा रही एक वॉल्वो बस में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। इस भयंकर आग में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

जोधपुर रोड पर दोपहर में हुआ हादसा

यह दिल दहला देने वाला हादसा दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर थईयात के पास वार म्यूजियम के नजदीक हुआ। जानकारी के अनुसार, बस (RJ 09 PA 8040) जैसलमेर से 57 यात्रियों को लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। हाईवे पर चलते समय बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने तत्काल बस को सड़क किनारे रोक दिया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें