Jaisalmer Bus Fire: मंगलवार दोपहर राजस्थान के जैसलमेर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोधपुर जा रही एक वॉल्वो बस में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। इस भयंकर आग में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।