दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता है, वैसे-वैसे हर घर में खुशियों की महक घुलने लगती है। मीठे पकवानों की तैयारी, रोशनी की जगमगाहट और रिश्तों की मिठास सब कुछ माहौल को खास बना देता है। मगर इस उत्सव के बीच एक सवाल बार-बार मन में उठता है—क्या स्वाद के साथ सेहत का संतुलन बनाए रखा जा सकता है? जवाब है हां! अब दिवाली सिर्फ तली-भुनी चीजों तक सीमित नहीं रही, बल्कि हेल्दी विकल्पों के साथ भी उतनी ही स्वादिष्ट बन सकती है।