Crude price : तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने सोमवार को कहा कि उसे मौजूदा बाजार स्थिति में ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 60 से 65 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा है कि उसे लगता है कि 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास तेल की कीमतों में स्थिरता आती दिखेगी। कंपनी को इस स्तर से नीचे की किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है।