दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा और रोशनी का पर्व है, जो खुशहाली, धन-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इस साल दिवाली को लेकर थोड़ी उलझन है क्योंकि अमावस्या तिथि 20 और 21 अक्टूबर दोनों को पड़ रही है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, शहर में सूर्यास्त का समय तय करेगा कि दिवाली कब मनाई जाए। यदि किसी शहर में सूर्यास्त 5:30 बजे या उससे पहले होता है, तो वहां दिवाली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। वहीं, जिन शहरों में सूर्यास्त 5:30 बजे के बाद होता है, वहां दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। सूर्यास्त के समय का ध्यान इसलिए जरूरी है क्योंकि लक्ष्मी पूजा, दीपक जलाना और प्रादोष काल के अनुष्ठान इसी समय किए जाते हैं। सही समय पर पूजा करने से घर में धन, सुख-शांति और समृद्धि आती है।