Get App

LG Electronics IPO: लिस्टिंग से पहले 35% तक पहुंचा GMP, 14 अक्टूबर को शेयर खरीदें, बेचें, या करें होल्ड? जानिए

LG Electronics India IPO Listings: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर कल 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। लिस्टिंग से इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 35% तक पहुंच गया है, जो इसकी दमदार लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 6:05 PM
LG Electronics IPO: लिस्टिंग से पहले 35% तक पहुंचा GMP, 14 अक्टूबर को शेयर खरीदें, बेचें, या करें होल्ड? जानिए
LG Electronics India IPO Listings: यह साउथ कोरिया की दूसरी कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है

LG Electronics India IPO Listings: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के शेयर कल 14 अक्टूबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। लिस्टिंग से इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 35% तक पहुंच गया है, जो इसकी दमदार लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का 11,607 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 7 से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और इसे 54 गुना से ज्यादा बोली मिली। सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई।

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से 395 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को LG इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर अपने 1140 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 395 रुपये ऊपर यानी 1,535 तक लिस्ट होने की उम्मीद है। इससे निवेशकों को लगभग 34-35% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से 3,475 करोड़ रुपये जुटाए थे। IPO का प्राइस बैंड ₹1,080–₹1,140 प्रति शेयर तय किया गया था।

यह साउथ कोरिया की दूसरी कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है। इससे पहले साउथ कोरिया की ही एक और कंपनी हुंडई मोटर इंडिया भी पिछले साल अक्टूबर में भारत में लिस्टिंग की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें