Get App

Wakefit IPO: अगले सप्ताह खुलेगा ₹1,289 करोड़ का इश्यू; प्राइस बैंड और महत्वपूर्ण डेट्स के साथ जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Wakefit IPO: ₹1,289 करोड़ के इश्यू के साथ बेंगलुरु बेस्ड इस फर्म की वैल्यूएशन करीब ₹6,400 करोड़ हो जाएगी। इस आईपीओ के लिए 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है। शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को फाइनल होना है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 3:21 PM
Wakefit IPO: अगले सप्ताह खुलेगा ₹1,289 करोड़ का इश्यू; प्राइस बैंड और महत्वपूर्ण डेट्स के साथ जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
वेकफिट इनोवेशन होम और फर्नीचर सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू खिलाड़ियों में से एक है

Wakefit IPO: होम और फर्नीचर सेगमेंट की प्रमुख कंपनी वेकफिट इनोवेशन (Wakefit Innovations) का IPO अगले सप्ताह सोमवार, 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। ₹1,289 करोड़ के इस आईपीओ के साथ बेंगलुरु बेस्ड इस फर्म की वैल्यूएशन करीब ₹6,400 करोड़ हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल्स।

IPO की महत्वपूर्ण जानकारी

प्राइस बैंड: ₹185 – ₹195 प्रति शेयर

इश्यू साइज: ₹1,289 करोड़

ओपनिंग डेट: 8 दिसंबर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें