Meesho vs Delhivery: कल 3 दिसंबर को मीशो का आईपीओ खुलेगा और आज डेल्हीवरी का शेयर धड़ाम हो गया। यह दोनों बातें अलग नहीं है बल्कि इनके बीच गहरा कनेक्शन है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि मीशो अपनी खुद की लॉजिस्टिक्स इकाई वाल्मो (Valmo) पर अपना झुकाव बढ़ाती जा रही है और इसका झटका डेल्हीवरी के कारोबार पर दिख सकता है। इस वजह से डेल्हीवरी के शेयर आज धड़ाम हो गए। आज बीएसई पर यह 1.72% की गिरावट के साथ ₹410.45 (Delhivery Share Price) पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 1.83% टूटकर ₹410.00 तक आ गया था।
