मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स के आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेंगे। ग्रे मार्केट के संकेत के आधार पर मीशो और एक्वस की लिस्टिंग जोरदार रह सकती है। विद्या वायर्स की लिस्टिंग भी अच्छी रहने की उम्मीद है। इन तीनों आईपीओ में 5 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। 8 दिसंबर को शेयरों का एलॉटमेंट हो जाने की उम्मीद है। तीनों कंपनियों के शेयर 10 दिसंबर को लिस्ट होंगे। सवाल है कि इन तीनों में से किस आईपीओ में निवेश करने पर सबसे ज्यादा मुनाफा होगा?
