Get App

IPO Watch: मीशो, Aequs और विद्या वायर्स के आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेंगे, किसमें निवेश में होगा सबसे ज्यादा प्रॉफिट?

ग्रे मार्केट के संकेत के आधार पर मीशो और एक्वस की लिस्टिंग जोरदार रह सकती है। विद्या वायर्स की लिस्टिंग भी अच्छी रहने की उम्मीद है। इन तीनों आईपीओ में 5 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। शेयरों की लिस्टिंग 10 दिसंबर को हो सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 5:43 PM
IPO Watch: मीशो, Aequs और विद्या वायर्स के आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेंगे, किसमें निवेश में होगा सबसे ज्यादा प्रॉफिट?
एक्वस का आईपीओ 992 करोड़ रुपये का है। इनवेस्टरगेन के मुताबिक, इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 36 फीसदी है।

मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स के आईपीओ 3 दिसंबर को खुलेंगे। ग्रे मार्केट के संकेत के आधार पर मीशो और एक्वस की लिस्टिंग जोरदार रह सकती है। विद्या वायर्स की लिस्टिंग भी अच्छी रहने की उम्मीद है। इन तीनों आईपीओ में 5 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। 8 दिसंबर को शेयरों का एलॉटमेंट हो जाने की उम्मीद है। तीनों कंपनियों के शेयर 10 दिसंबर को लिस्ट होंगे। सवाल है कि इन तीनों में से किस आईपीओ में निवेश करने पर सबसे ज्यादा मुनाफा होगा?

छोटे शहरों के ग्राहकों में मीशो की अच्छी पैठ

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के चीफ रिसर्च अफसर रवि सिंह का कहना है कि Meesho की ग्रोथ अच्छी है। कैश फ्लो स्ट्रॉन्ग है। उन्होंने कहा, "मीशो की ग्रोथ दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों से इसलिए अलग है क्योंकि इसकी पहुंच देश के उन इलाकों तक में है, जहां दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों की पैठ नहीं है।" कंपनी के प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट टाइम ऑनलाइन बायर्स दिलचस्पी दिखाते हैं, जो ज्यादातर छोटे शहरों के हैं। उनका फोकस ब्रांड से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतों पर होता है।

मीशो की वैल्यूएशन करीब 50000 करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें