सरकार अब ईमेल सर्विस के लिए जोहो मेल का इस्तेमाल करेगी। जोहो के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने 13 अक्टूबर को इस बारे में बताया। कई स्तर की जांच के बाद जोहो को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के ईमेल सिस्टम के लिए चुना गया है। वेम्बू ने बताया कि इसके लिए कई बार उसके कोड्स, डेटा सेंटर्स और सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज की जांच की गई। वेम्बू का बयान ऐसे वक्त आया है, जब सरकार के ऑफिशियल कम्युनिकेशन के लिए जोहो मेल के इस्तेमाल पर बहस जारी है।