Get App

Immersion rod safety tips: सर्दियों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी परेशानी

Immersion rod safety tips: सर्दियों का मौसम अब शुरू हो गया है। ऐसे में रोजाना सुबह नहाने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। इसलिए अक्सर लोग गर्म पानी से नहाते हैं। इसके लिए बहुत से लोग गीजर या हीटर का भी यूज करते हैं, लेकिन बहुत से घरों में आज भी इमर्शन रॉड ही पानी को गर्म के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 12:21 PM
Immersion rod safety tips: सर्दियों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी परेशानी
सर्दियों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगी परेशानी

Immersion rod safety tips: सर्दियों का मौसम अब शुरू हो गया है। ऐसे में रोजाना सुबह नहाने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। खासकर उन लोगों को जो स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाते हैं। इसलिए अक्सर लोग गर्म पानी से नहाते हैं। इसके लिए बहुत से लोग गीजर या हीटर का भी यूज करते हैं, लेकिन बहुत से घरों में आज भी इमर्शन रॉड ही पानी को गर्म के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, अगर इसके इस्तेमाल में थीड़ी सी भी लापरवाही बरती गई तो यह बहुत बड़े खतरे का रुप ले सकता है। इसलिए ये काफी जरूरी है कि इसे यूज करते टाइम कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

गीले हाथों से रॉड को न छुए

इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते समय गीले हाथों का उपयोग न करें, क्योंकि यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। पानी बिजली का अच्छा चालक होता है, ऐसे में गीले हाथों से रॉड ऑन या ऑफ करना जानलेवा तक साबित हो सकता है। इसलिए हमेशा याद रखें कि रॉड को सिर्फ सूखे हाथों से ही टच करें।

पानी की क्वांटिटी का ध्यान रखें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें