राजधानी में हर साल लौटने वाले प्रदूषण के सीजन की शुरुआत हो गई है। केंद्र सरकार की एंटी-पॉल्यूशन एजेंसी- कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली और NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-स्टेज 1 (GRAP-1) के तहत प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। CAQM ने यह फैसला मंगलवार को लिया, जब दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 211 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।