Get App

यूपी के इस जिले में मिलेगा दिवाली का खास तोहफा, फ्री में रिफिल कराएं अपना LPG सिलेंडर

दिवाली पर सरकार उज्ज्वला योजना के तहत चार लाख कनेक्शन होल्डर को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का लाभ देगी। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, वे जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें भी फायदा मिल सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 6:09 PM
यूपी के इस जिले में मिलेगा दिवाली का खास तोहफा, फ्री में रिफिल कराएं अपना LPG सिलेंडर
उज्ज्वला योजना के कनेक्शन होल्डर को भारत सरकार हर साल दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल करने की सुविधा देती है

दिवाली के मौके पर सरकार उज्ज्वला योजना के कनेक्शन होल्डर को बड़ा लाभ देने जा रही है। इस योजना के तहत दिवाली पर उज्ज्वला योजना से जुड़े चार लाख लाभार्थियों को सरकार की ओर से मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा मिलेगा। वहीं अगर आपने अब उज्ज्वला योजना का कनेक्शन नहीं लिया है तो जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं और ई-केवाईसी पूरी करें, ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें। बता दें भारत सरकार हर साल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा देती है।

लोगों को दिया ये निर्देश

डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर के मुताबिक, जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक उज्ज्वला योजना के तहत अपने बैंक खातों को आधार से नहीं जोड़ा है या ई-केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें जल्द अपनी बैंक शाखा या गैस एजेंसी से संपर्क करके यह प्रक्रिया पूरी करें। जैसे ही उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूरी होगी, वे भी मुफ्त गैस रिफिल के हकदार बन जाएंगे। इस बीच, जिला सप्लाई ऑफिसर ने सभी बैंक शाखाओं में ई-केवाईसी की सुविधा सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए लीड बैंक मैनेजर से विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया है।

भारत सरकार हर साल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें