दिवाली के मौके पर सरकार उज्ज्वला योजना के कनेक्शन होल्डर को बड़ा लाभ देने जा रही है। इस योजना के तहत दिवाली पर उज्ज्वला योजना से जुड़े चार लाख लाभार्थियों को सरकार की ओर से मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल का फायदा मिलेगा। वहीं अगर आपने अब उज्ज्वला योजना का कनेक्शन नहीं लिया है तो जल्द से जल्द अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं और ई-केवाईसी पूरी करें, ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें। बता दें भारत सरकार हर साल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा देती है।