Get App

दिल्ली की कंपनी ने कर्मचारियों को 9 दिन का दिया दिवाली ब्रेक, वर्क-लाइफ बैलेंस को किया प्रमोट

दिल्ली की एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी एलीट मार्क (Elite Marque) ने इस दिवाली पर ऐसा कदम उठाया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:11 PM
दिल्ली की कंपनी ने कर्मचारियों को 9 दिन का दिया दिवाली ब्रेक, वर्क-लाइफ बैलेंस को किया प्रमोट
दिल्ली की कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है।

दिल्ली की एक पब्लिक रिलेशन (PR) एजेंसी एलीट मार्क (Elite Marque) ने इस दिवाली पर ऐसा कदम उठाया है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है।ताकि, कर्मचारी बिना किसी काम के दबाव के परिवार के साथ त्योहार मना सकें।

कंपनी के फाउंडर और सीईओ रजत ग्रोवर ने अपने कर्मचारियों को एक मजेदार और दिल छू लेने वाला मेल भेजकर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इस दिवाली काम से पूरी तरह ब्रेक लो, देर रात तक हंसो, खूब मिठाई खाओ और ईमेल तभी खोलो जब वह Amazon, Swiggy या Zomato का हो। इस मेल को पढ़कर सभी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

ये छुट्टियां 18 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक रहेंगी। इस दौरान कर्मचारियों को बोनस टाइम के रूप में पूरा समय अपने परिवार, दोस्तों और खुद के लिए बिताने का मौका मिलेगा। रजत ग्रोवर ने मेल में मजाकिया अंदाज में लिखा कि इस ब्रेक में फैमिली ड्रामा बिंज-वॉच करो, काजू कतली खाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ो और दोपहर तक सोने की कला में बेस्ट बनो।

उन्होंने मेल को एक प्यारे संदेश के साथ खत्म किया और लिखा कि मुस्कुराहटें फैलाओ, पटाखे जिम्मेदारी से जलाओ और इस त्यौहार की हर खुशी को खुलकर जीओ। जब लौटो तो दो किलो भारी और दस गुना ज्यादा खुश होकर लौटो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें