त्योहारी सीजन के दौरान देशवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की सबसे ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2025 में भारत की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 1.54 प्रतिशत पर आ गई है, जो पिछले महीने अगस्त के मुकाबले 0.53 प्रतिशत कम है। यह आंकड़ा जून 2017 के बाद सबसे नीचा स्तर है, जिससे उपभोगताओं की जेब पर काफी असर पड़ेगा और वे पहले की तुलना में अधिक बचत कर पाएंगे।