Chhath Puja 2025 : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह महापर्व चार दिनों तक चलता है। इस साल छठ पूजा का ये महापर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। वहीं राजधानी दिल्ली में भी इसकी तैयारियां शुरु हो गई हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सरकार राजधानी में यमुना नदी के किनारे 17 आदर्श छठ घाट तैयार करेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यमुना किनारे छठ पूजा मनाने वाले श्रद्धालुओं पर दर्ज किए गए सभी मामले वापस लिए जाएंगे।
दिल्ली सीएम ने दी ये जानकारी
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में छठ पूजा भी दिवाली की तरह भव्य और सम्मानजनक तरीके से मनाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित यह चार दिवसीय पर्व इस साल 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। सरकार की ओर से घाटों की सफाई, रोशनी, सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
होगी फूलों की बारिश
हर जिले में कम से कम एक मॉर्डन छठ घाट बनाए जाएंगे। भव्य स्वागत गेट बनाए जाएंगे, फूलों की वर्षा की जाएगी। मैथिली-भोजपुरी भाषा के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभी तक 200 कार्यक्रम की योजना बन चुकी है। छठ व्रतियों के लिए पानी और चाय की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाएगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया, “पहले यमुना किनारे छठ पूजा करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इस साल हमने श्रद्धालुओं के लिए इसकी अनुमति दे दी है। साथ ही, पिछले वर्षों में दर्ज सभी शिकायतें और मामले अब वापस ले लिए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि इस साल छठ पूजा को लेकर राजधानी के विभिन्न इलाकों से 1,000 से अधिक पूजा समितियों ने आयोजन की अनुमति के लिए आवेदन भेजे हैं। सरकार का प्रयास है कि हर श्रद्धालु को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा करने की सुविधा मिले।
बनाया जाएगा आदर्श छठ घाट
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के हर ज़िले में एक आदर्श छठ घाट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हर घाट पर मैथिली और भोजपुरी भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि श्रद्धालु अपने सांस्कृतिक जुड़ाव को महसूस कर सकें।” उन्होंने आगे कहा कि इन घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल, चाय, रोशनी और शौचालय जैसी सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।
त्योहार की तैयारी के तहत दिल्ली सरकार ने बुधवार से ही घाटों की सफाई और सजावट के लिए एक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है, ताकि श्रद्धालु छठ पूजा शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में मना सकें। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों में सभी जनप्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, “हमारे सभी सांसद, विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर घाटों की सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। छठ पूजा को हम दिवाली की तरह ही भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाएंगे, ताकि हर व्यक्ति इस पर्व की खुशियों में शामिल हो सके।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।