सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए एक नई और खास योजना शुरू की है, जो भारत में एयर टिकट के सिस्टम को बदलने की ताकत रखती है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने सोमवार को इस स्कीम की शुरुआत की। अलायंस एयर की इस योजना का नाम है- ‘फेयर से फुर्सत’यानी फिक्स्ड एयर फेयर स्कीम। यह पहल प्रधानमंत्री के उस विजन को आगे बढ़ाती है, जिसमें हवाई यात्रा आम आदमी के लिए सुलभ और सस्ती हो।
