Get App

कभी भी बुक करें फ्लाइट टिकट, किराया रहेगा वही! सरकार लाई ‘फेयर से फुर्सत’ स्कीम, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा

Fare Se Fursat: इस योजना के तहत अलायंस एयर कुछ चुनिंदा रूट्स पर एक ही तय किराया (फिक्स किराया) रखेगी। इसका मतलब है कि टिकट कब बुक करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और किराया हर समय एक जैसा रहेगा। इससे यात्रियों को यह चिंता नहीं रहेगी कि आखिरी समय में टिकट महंगी हो जाएगी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 3:25 PM
कभी भी बुक करें फ्लाइट टिकट, किराया रहेगा वही! सरकार लाई ‘फेयर से फुर्सत’ स्कीम, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा
कभी भी बुक करें फ्लाइट टिकट, किराया रहेगा वही! सरकार लाई ‘फेयर से फुर्सत’ स्कीम

सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए एक नई और खास योजना शुरू की है, जो भारत में एयर टिकट के सिस्टम को बदलने की ताकत रखती है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने सोमवार को इस स्कीम की शुरुआत की। अलायंस एयर की इस योजना का नाम है- ‘फेयर से फुर्सत’यानी फिक्स्ड एयर फेयर स्कीम। यह पहल प्रधानमंत्री के उस विजन को आगे बढ़ाती है, जिसमें हवाई यात्रा आम आदमी के लिए सुलभ और सस्ती हो।

क्या है ‘फेयर से फुर्सत’ स्कीम?

इस योजना के तहत अलायंस एयर कुछ चुनिंदा रूट्स पर एक ही तय किराया (फिक्स किराया) रखेगी। इसका मतलब है कि टिकट कब बुक करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और किराया हर समय एक जैसा रहेगा। इससे यात्रियों को यह चिंता नहीं रहेगी कि आखिरी समय में टिकट महंगी हो जाएगी।

यह स्कीम 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक ट्रायल के रूप में कुछ चुनिंदा रूट्स पर लागू की जाएगी, ताकि देखा जा सके कि यह कितनी उपयोगी और लोकप्रिय बनती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें