Get App

EPFO Withdrawal New Rules: पैसे निकालने के नियमों में क्या बदलाव हुआ है, इससे आपको किस तरह फायदा होगा?

EPFO Withdrawal New Rules: 13 अक्टूबर को सेट्रल ट्रस्टी बोर्ड (सीबीटी) की मीटिंग में विड्रॉल के नियमों में बदलाव को मंजूरी मिल गई है। सीबीटी ईपीएफओ से जुड़े बड़े फैसले लेता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए नियमों से प्राइवेट सेकटर में नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों को काफी आसानी होगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 3:03 PM
EPFO Withdrawal New Rules: पैसे निकालने के नियमों में क्या बदलाव हुआ है, इससे आपको किस तरह फायदा होगा?
पहले ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए कई सालों का सर्विस पीरियड जरूरी था। नए नियम में सभी तरह के विड्रॉल के लिए सर्विस पीरियड को घटाकर सिर्फ 12 महीने कर दिया गया है।

ईपीएफओ ने पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। इसका फायदा इसके 30 करोड़ सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। 13 अक्टूबर को सेट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) की मीटिंग में विड्रॉल के नियमों में बदलाव को मंजूरी मिल गई है। सीबीटी ईपीएफओ से जुड़े बड़े फैसले लेता है। विड्रॉल के नियमों में क्या बदलाव हुआ है? इसका प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों को क्या फायदा होगा? आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं।

नए नियमों में विड्रॉल के लिए सिर्फ तीन शर्तें 

पहला, EPFO ने विड्रॉल की पुरानी शर्तों में बदलाव किया है। पहले इलाज, एजुकेशन, शादी सहित कई ऐसी शर्तें थी, जिनका इस्तेमाल ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स ईपीएफ में जमा पैसे को निकालने के लिए करते थे। अब उनकी जगह सिर्फ तीन शर्तें तय कर दी गई हैं। इनमें Essential Needs, Housing Needs और Special Circumstances (खास स्थितियां) शामिल हैं।

पैसे निकालने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें