Get App

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी के रिकॉर्ड तेजी में कितना एलोकेशन पोर्टफोलियो में रखना होगा बेहतर, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय

Gold- Silver Price Today: सुनील सुब्रमण्यम ने कहा कि मौजूदा स्थिति ट्रंप टैरिफ के कारण बनी हुई है। चांदी में अभी और तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि इंडस्ट्रियल डिमांड ज्यादा है। अगर स्थिति सामान्य हुई तो कीमतों में गिरावट आएगी। दुनिया में चांदी के रिजर्व सीमित हैं

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 2:34 PM
Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी के रिकॉर्ड तेजी में कितना एलोकेशन पोर्टफोलियो में रखना होगा बेहतर, जानें क्या हैं एक्सपर्ट्स की राय
तेजी के बाद भी सोने-चांदी की मांग मजबूत हुई। ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितता से सपोर्ट कायम है।

Gold- Silver  Price  Today: रोज- रोज रिकॉर्ड हाई तो बन ही रहे हैं, लेकिन इससे बाजार में हलचल काफी बढ़ गई है। दिवाली धनतेरस दहलीज पर हैं. और MCX ने मार्जिन बढ़ा दिया है। कई सिल्वर ETF कंपनियों ने नया निवेश लेना ही बंद कर दिया है। तो बाजार वायदा और स्पॉट की कीमतों में बढ़ते अंतर से काफी परेशान है। वहीं क्या इस तेजी ने क्या बाजार में मांग पर भी दबाव बनाया है।

हालांकि रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने -चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। रिकॉर्ड हाई से सोना 2500 से ज्यादा टूटा और चांदी 8500 से ज्यादा टूटी। लेकिन सोने-चांदी में ये मुनाफावसूली ज्यादा देर टिक नहीं सकी। दाम एक बार फिर चढ़ने लगे हैं, लेकिन चांदी में बैकवर्डेशन पर MCX एक्शन में दिख रहा है। मार्जिन बढ़ाने के साथ -साथ एक्सचेंज ने सफाई भी दी है।

कहां से मिल रहा सपोर्ट

तेजी के बाद भी सोने-चांदी की मांग मजबूत हुई। ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितता से सपोर्ट कायम है। चीन सोने-चांदी में निवेश बढ़ा रहा है। 29 अक्टूबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। 98% लोगों को दरें 0.25% घटने की उम्मीद है।

MCX ने वायदा का मार्जिन बढ़ाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें