Gold- Silver Price Today: रोज- रोज रिकॉर्ड हाई तो बन ही रहे हैं, लेकिन इससे बाजार में हलचल काफी बढ़ गई है। दिवाली धनतेरस दहलीज पर हैं. और MCX ने मार्जिन बढ़ा दिया है। कई सिल्वर ETF कंपनियों ने नया निवेश लेना ही बंद कर दिया है। तो बाजार वायदा और स्पॉट की कीमतों में बढ़ते अंतर से काफी परेशान है। वहीं क्या इस तेजी ने क्या बाजार में मांग पर भी दबाव बनाया है।
हालांकि रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने -चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। रिकॉर्ड हाई से सोना 2500 से ज्यादा टूटा और चांदी 8500 से ज्यादा टूटी। लेकिन सोने-चांदी में ये मुनाफावसूली ज्यादा देर टिक नहीं सकी। दाम एक बार फिर चढ़ने लगे हैं, लेकिन चांदी में बैकवर्डेशन पर MCX एक्शन में दिख रहा है। मार्जिन बढ़ाने के साथ -साथ एक्सचेंज ने सफाई भी दी है।
कहां से मिल रहा सपोर्ट
तेजी के बाद भी सोने-चांदी की मांग मजबूत हुई। ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितता से सपोर्ट कायम है। चीन सोने-चांदी में निवेश बढ़ा रहा है। 29 अक्टूबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। 98% लोगों को दरें 0.25% घटने की उम्मीद है।
MCX ने वायदा का मार्जिन बढ़ाया
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने ट्रेडिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। एक्सचेंज ने सोने और चांदी दोनों के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स पर मार्जिन बढ़ाने का ऐलान किया है। ये बदलाव आज 14 अक्टूबर से लागू हो गए हैं। नए सिस्टम के तहत चांदी पर मार्जिन 1.5% बढ़ाकर 11.5% कर दिया गया है। जबकि, सोने पर मार्जिन 1% बढ़ाकर 7% कर दिया गया है। MCX का कहना है कि हाल के दिनों में चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, इसलिए यह कदम रिस्क मैनेजमेंट का हिस्सा है।
क्या होनी चाहिए निवेश स्ट्रैटेजी
इंडस्ट्री एक्सपर्ट सुनील सुब्रमण्यम ने कहा कि मौजूदा स्थिति ट्रंप टैरिफ के कारण बनी हुई है। चांदी में अभी और तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि इंडस्ट्रियल डिमांड ज्यादा है। अगर स्थिति सामान्य हुई तो कीमतों में गिरावट आएगी। दुनिया में चांदी के रिजर्व सीमित हैं। चांदी के नए माइन खोजे नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सिल्वर ETF में AMC नया निवेश नहीं ले रही हैं। AMC को महंगी चांदी खरीदना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पोर्टफोलियो में 40-50 फीसदी सोना-चांदी रखना ठीक नहीं है। बल्कि पोर्टफोलियो में सोना 15-20%, चांदी 10% रखना सही रणनीति होगी।
GJC के एक्स चेयरमैन नितिन खंडेलवाल ने कहा कि कीमतों में तेजी के कारण सोने की खरीद जारी है, ग्रामेज 10% कम है। लोग सोने में गहने और चांदी में बार और सिक्के खरीद रहे हैं।
फाउंडर, प्रोइंटेलीट्रेड सर्विसेज के दिनेश सोमानी ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक चांदी $60 तक पहुंच सकती है। स्पॉट में चांदी का भाव 1.78 लाख, डिलीवरी 15 दिनों में हो रही है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।