Aditi Parathe NASA Tour: हर सुबह 9 बजे अदिति पारथे अपने घरे 3.5 किमी पैदल चलकर पुणे के भोर तालुका स्थिति निगुडाघर जिला परिषद स्कूल जाती है। शाम को 5 बजे वो फिर उसी रास्ते से पैदल चलकर अपनी मौसी के घर लौटती है। उसके पिता और मामा पुणे की यार्ड मार्केट में दिहाड़ी मजदूर हैं, जबकि मां बड़े भाई के साथ गांव में रहती है। उसके घर में किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है और स्कूल में कोई कंप्यूटर नहीं है। लेकिन जब अदिति पुणे जिला परिषद द्वारा आयोजित नासा जाने वाली ट्रिप के 25 बच्चों में चुनी गई, किसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।