दिवाली के शुभ अवसर पर बाजार की संभावनाओं पर बात करने के लिए आज केडिया सिक्योरिटीज (Kedia Securities) के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय केडिया मौजूद हैं, जो कि ना सिर्फ एक कामयाब निवेशक के तौर पर जाने जाते हैं, बल्कि इन्हें सुरों का सरताज भी माना जाता है। विजय केडिया की सक्सेस स्टोरी हर उस निवेशक के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो बाजार में कुछ बड़ा करना चाहता है। बड़े ही सहज और सुरीले अदांज में अपनी बातें कहने वाले विजय केडिया बाजार की नब्ज भी खूब समझते हैं। इसलिए आज हम उनसे ये समझेंगे कि आगे मार्केट की चाल कैसी रहेगी? अगले संवत में सबसे ज्यादा कमाई किस थीम में होगी? निवेशकों के लिए अवसर और चुनौतियां क्या हैं?
अगले 6 से 9 महीने बाजार कर सकता है कंसोलिडेट
इस बातचीत में विजय केडिया ने कहा कि साल 2021-2024 के बीच बाजार में जोरदार तेजी रही। अब अगले 6 से 9 महीने बाजार कंसॉलिडेट कर सकता है। सोने और चांदी में हमेशा से अच्छा रिटर्न दिया है। शेयर मार्केट आपको हमेशा एक्टिव रखता है। सोने और चांदी में भी करेक्शन का दौर दिखेगा। अगले एक साल में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। शेयरों का वैल्युएशन महंगा हो गया है। एक साल में 15-20 फीसदी रिटर्न मिल जाए तो वह भी बहुत है।
टूरिज्म और हॉस्पिटल स्पेस में अगले 10 साल अच्छी तेजी की उम्मीद
अपनी निवेश रणनीति पर बात करते हुए विजय केडिया ने बताया कि तेजस नेटवर्क में उन्होंने प्रॉफिट बुक किया है। हॉस्पिटल इंडस्ट्री के एक शेयर में निवेश किया है। टूरिज्म और हॉस्पिटल देश की सनराइज इंडस्ट्री हैं। टूरिज्म और हॉस्पिटल स्पेस में 10 साल अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। विजय केडिया ने बताया उन्होंनें एक सरकारी बैंक में भी निवेश किया है। जबकि, पटेल इंजीनियरिंग से एक्जिट किया है।
निवेश के नजरिए एविएशन सेक्टर भी अच्छा
विजय केडिया को निवेश के नजरिए एविएशन सेक्टर भी अच्छा लग रहा है। उनको इसमें आगे भी तेजी की उम्मीद है। डिजाइनर, ब्रॉन्डेड स्पेस भी अच्छा लग रहा है। 3-4 साल की बड़ी तेजी क बाद अभी मार्केट थोड़ा रेस्ट लेना चाह रहा है।
स्टार्टअप्स में मल्टीबैगर मिलने की संभावना
उन्होंने आग कहा कि अनलिस्टेड स्पेस में स्टार्टअप में निवेश किया है। स्टार्टअप्स में मल्टीबैगर मिलने की संभावना है। स्टार्ट-अप में कम पैसे में ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है। इकोनॉमी की तेज रफ्तार में स्टार्टअप्स कमाल दिखा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।