Get App

Stock in Focus: लोढ़ा डेवलपर्स ने इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: लोढा डेवलपर्स लिमिटेड ने चैतन्य बिल्वा प्राइवेट लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी ₹499 करोड़ में खरीदी है। इस सौदे से कंपनी को बेंगलुरु में 8.37 एकड़ जमीन मिली है। डील लोढा की इनऑर्गैनिक ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 7:55 PM
Stock in Focus: लोढ़ा डेवलपर्स ने इस कंपनी में खरीदी 100% हिस्सेदारी, फोकस में रहेगा स्टॉक
Lodha Developers Ltd का शेयर सोमवार को ₹1,157.00 पर बंद हुआ।

दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड (पहले Macrotech Developers Ltd) ने Chaitanya Bilva Private Ltd (CBPL) की पूरी हिस्सेदारी यानी 100% शेयर खरीद लिए हैं। यह सौदा ₹499.61 करोड़ नकद में पूरा हुआ है। इस अधिग्रहण के साथ लोढा को बेंगलुरु में करीब 8.37 एकड़ की प्राइम जमीन भी मिली है, जो उसके पोर्टफोलियो में एक और अहम जोड़ है।

चैतन्य बिल्वा का बैकग्राउंड

CBPL की स्थापना 17 नवंबर 2021 को हुई थी। यह कंपनी रेजिडेंशियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के विकास और निर्माण के काम में है। हालांकि अब तक कंपनी ने अपना कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है। बीते तीन सालों में इसका टर्नओवर शून्य रहा, जबकि 31 मार्च 2025 तक इसकी नेटवर्थ ₹13.10 करोड़ थी।

लोढा की ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें