दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड (पहले Macrotech Developers Ltd) ने Chaitanya Bilva Private Ltd (CBPL) की पूरी हिस्सेदारी यानी 100% शेयर खरीद लिए हैं। यह सौदा ₹499.61 करोड़ नकद में पूरा हुआ है। इस अधिग्रहण के साथ लोढा को बेंगलुरु में करीब 8.37 एकड़ की प्राइम जमीन भी मिली है, जो उसके पोर्टफोलियो में एक और अहम जोड़ है।