बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी है। छात्र 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि परीक्षा शुल्क 21 अक्टूबर तक जमा कराना होगा। इस बढ़ाई गई तिथि से छात्र और स्कूल दोनों को आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का अतिरिक्त समय मिल गया है, जिससे जो छात्र पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब मौका पा सकेंगे।