Get App

Tech Mahindra के शेयर धड़ाम, Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म नहीं हैं एक सुर में

Tech Mahindra Share Price: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए हैं। शेयरों की बात करें तो अभी यह वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित कमाई के मुकाबले करीब 18 गुना भाव पर है और ब्रोकरेज फर्मों का रुझान इसे लेकर मिला-जुला है क्या सुधार की ग्रोथ पर इसकी फिर से रेटिंग करनी चाहिए या नहीं

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 9:38 AM
Tech Mahindra  के शेयर धड़ाम, Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म नहीं हैं एक सुर में

Tech Mahindra Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा के शेयर आज करीब 2% फिसल गए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद इसके शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान मिला-जुला है। नोमुरा और सीएलएसए इसे लेकर बुलिश हैं लेकिन दूसरी तरफ जेफरीज और मॉर्गन स्टैनले इसे लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अभी की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 1.42% की गिरावट के साथ ₹1447.30 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.86% फिसलकर ₹1440.90 के भाव तक आ गया था।

कैसी रही Tech Mahindra की कारोबारी सेहत?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.5% गिरकर ₹1,195 करोड़ पर आ गया। हालांकि यह गिरावट पिछले साल की समान अवधि में जमीन की बिक्री के चलते वन टाइम गेन के चलते आई। इस दौरान आईटी कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.1% उछलकर ₹13,995 करोड़ पर पहुंच दया जिसे इसके बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल की मजबूती से सपोर्ट मिला। तिमाही आधार पर बात करें तो इसके शुद्ध मुनाफे में 4.7% और रेवेन्यू में 4.8% की तेजी आई। कंपनी ने हर शेयर पर ₹15 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर फिक्स की गई है।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें