Tech Mahindra Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे के बाद टेक महिंद्रा के शेयर आज करीब 2% फिसल गए। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद इसके शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान मिला-जुला है। नोमुरा और सीएलएसए इसे लेकर बुलिश हैं लेकिन दूसरी तरफ जेफरीज और मॉर्गन स्टैनले इसे लेकर निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अभी की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 1.42% की गिरावट के साथ ₹1447.30 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.86% फिसलकर ₹1440.90 के भाव तक आ गया था।