Get App

Trading Plan : बैंक निफ्टी अब शायद नए शिखर से पहले ना रुके, लॉन्ग रहें और 56500 का स्टॉप लॉस रखें

Trading Strategy : अनुज सिंघल ने कहा कि आज आखिरकार दिवाली वाली फीलिंग आ रही है। बाजार में शानदार तेजी के बीच चौतरफा खरीदारी का माहौल है। सुबह एक गिरावट गिरावट आई और उसके बाद ताबड़तोड़ तेजी रही। बैंक निफ्टी अब all-time highs की ओर बढ़ रहा है। मिड और स्मॉल कैप में शानदार रैली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:19 PM
Trading Plan : बैंक निफ्टी अब शायद नए शिखर से पहले ना रुके, लॉन्ग रहें और 56500 का स्टॉप लॉस रखें
Trading Strategy:अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25,400-25,450 पर है। अगर 25,450 के ऊपर बंद हुए तो भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है

Stock market : दिवाली से पहले ही बाजार में बुल्स ने तेजी के पटाखे फोड़े हैं। निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 25350 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी में 400 प्वाइंट का उछाल देखने को मिल रहा है। जोरदार उछाल के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। उधर INDIA VIX भी ठंडा पड़ा है। आज यह 6 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी है। रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा करीब 4 फीसदी उछला है। रियल्टी में गोदरेज प्रॉपर्टीज 4 फीसदी तो प्रेस्टीज 6 फीसदी दौड़ा है। साथ ही सरकारी बैंक, कैपिटल मार्केट, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयर भी एक परसेंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज आखिरकार दिवाली वाली फीलिंग आ रही है। बाजार में शानदार तेजी के बीच चौतरफा खरीदारी का माहौल है। सुबह एक गिरावट गिरावट आई और उसके बाद ताबड़तोड़ तेजी रही। बैंक निफ्टी अब all-time highs की ओर बढ़ रहा है। मिड और स्मॉल कैप में शानदार रैली है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25,400-25,450 पर है। अगर 25,450 के ऊपर बंद हुए तो भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। 25,450 के ऊपर जाने पर 25,800 तक की तेजी से आ सकता है। अब निफ्टी ने 25,050 का बेस कन्फर्म किया है। 25,250 के ट्रेलिंग स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग रहें। 25,300 तक की किसी भी गिरावट में खरीदारी करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें