Get App

Raymond का ऐलान, कारोबारी नतीजे को लेकर इस दिन होगी बोर्ड की बैठक

कृपया उपरोक्त जानकारी को रिकॉर्ड में लें।।

alpha deskअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 12:39 PM
Raymond का ऐलान, कारोबारी नतीजे को लेकर इस दिन होगी बोर्ड की बैठक

Raymond Limited ने घोषणा की है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग सोमवार, 27 अक्टूबर, 2025 को होनी है, जिसमें 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और छमाही के अनऑडिटेड फाइनेंशियल नतीजों की मंजूरी पर विचार किया जाएगा।

 

कंपनी ने यह भी बताया है कि Raymond के कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग के अनुसार, डेजिग्नेटेड पर्सन और उनके करीबी रिश्तेदारों के लिए कंपनी के सिक्योरिटीज में कारोबार करने की विंडो कंपनी द्वारा फाइनेंशियल नतीजे घोषित करने के बाद 48 घंटे तक बंद रहेगी। ट्रेडिंग विंडो बंद होने की सूचना कोड के अंतर्गत आने वाले डेजिग्नेटेड पर्सन को दे दी गई है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें