भारत की राजकीय यात्रा पर आए मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने बुधवार (15 अक्टूबर) को नई दिल्ली स्थित BAPS स्वामीनारायण अक्षरधाम का दर्शन किया। इस यात्रा के दौरान उनके साथ मंगोलिया की विदेश मंत्री बत्त्सेत्सेग बटमुंख, राजदूत गनबोल्ड दंबजाव और मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंतस्वामी महाराज की ओर से पूज्य धर्मवत्सलदास स्वामी ने पारंपरिक रीति से उनका स्वागत किया।
