Get App

Tejas MK 1:पहली उड़ान भरते ही भारत के इस फाइटर जेट की दुनियाभर में डिमांड! IAF की बनेगी नई ताकत

Tejas MK 1 News: एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील ने कहा, “आज हमारे पास एक बेहद उन्नत और सक्षम विमान है। इसमें आधुनिक रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और अत्याधुनिक एवियोनिक्स लगे हैं। यह पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बना विमान है, जिसका रखरखाव और अपग्रेड हम खुद कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 3:29 PM
Tejas MK 1:पहली उड़ान भरते ही भारत के इस फाइटर जेट की दुनियाभर में डिमांड! IAF की बनेगी नई ताकत
Tejas MK 1 News: तेजस एमके 1 ने अपनी पहली उड़ान भर ली है।

Tejas MK 1 News: तेजस एमके 1 ने अपनी पहली उड़ान भर ली है। 17 अक्टूबर 2025 को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नासिक प्रोडक्शन यूनिट से तेजस एमके 1 ने जब उड़ान भरी तो हर कोई बस देखता ही रह गयावायुसेना में तेजस मार्क 1 ए के शामिल होने की की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एचएएल का कहना है अब बहुत जल्द ही इसे वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं भारत में बने इस लड़ाकू विमान को लेकर कई देशों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है।

काफी खास है  तेजस एमके 1 

एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. डी.के. सुनील ने कहा, “आज हमारे पास एक बेहद उन्नत और सक्षम विमान है। इसमें आधुनिक रडार, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और अत्याधुनिक एवियोनिक्स लगे हैं। यह पूरी तरह आधुनिक तकनीक से बना विमान है, जिसका रखरखाव और अपग्रेड हम खुद कर सकते हैं। इसमें हम नए हथियार और फीचर्स भी जोड़ सकते हैं, क्योंकि इसका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों हमारे नियंत्रण में हैं। यह विमान तकनीक के मामले में दुनिया के किसी भी देश के विमान के बराबर है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें