Bomb Threat: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नॉर्थ कैंपस के रामजस कॉलेज और कालकाजी स्थित देशबंधु कॉलेज को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों संस्थानों ने धमकी भरे ईमेल मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squads), डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस स्टेशनों की टीमों को तुरंत दोनों परिसरों में भेजा गया और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।
