Get App

11% ब्याज, इस कंपनी ने जारी करेगी ₹875 करोड़ के डिबेंचर्स

Signatureglobal (India) Limited के कंपनी सेक्रेटरी मेघराज बोथरा ने यह जानकारी दी है।

alpha deskअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 12:42 PM
11% ब्याज, इस कंपनी ने जारी करेगी ₹875 करोड़ के डिबेंचर्स

Signatureglobal (India) Limited ने घोषणा की कि उसकी डिबेंचर कमेटी ने आज, 16 अक्टूबर, 2025 को हुई बैठक में 87,500 रेटेड, लिस्टेड, सिक्योर्ड, रिडीमेबल, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (NCD) आवंटित करने की मंजूरी दे दी, जो कुल 875 करोड़ रुपये के हैं।

 

इन NCD का फेस वैल्यू 1 लाख रुपये प्रति डिबेंचर है और इन पर 11 प्रतिशत की ब्याज दर लागू होगी। ये डिबेंचर BSE लिमिटेड के डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट होंगे।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें