रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स (Keystone Realtors) के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी 3% से अधिक हिस्सेदारी हल्की करने वाले हैं। रूस्तमजी (Rustomjee) ब्रांड की पैरेंट कंपनी कीस्टोन रिएल्टर्स ने शेयर बाजारों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स बोमन रूस्तम ईरानी, पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। इस खुलासे का असर आज कंपनी के शेयरों पर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो इसके शेयर बीएसई पर 0.34% की बढ़त के साथ ₹612.90 के भाव (Keystone Realtors Share Price) पर बंद हुए थे।
किस भाव पर Keystone Realtors के प्रमोटर्स बेच रहे शेयर?
शेयर बाजारों को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक कीस्टोन रिएल्टर्स के प्रमोटर्स ₹10 की फेस वैल्यू वाले 45.76 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स क लिए यह इश्यू आज 15 अक्टूबर 2025 को खुलेगा तो खुदरा निवेशकों के लिए यह ऑफर फॉर सेल गुरुवार 16 अक्टूबर को खुलेगा। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹550 फिक्स किया गया है जोकि मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 10.26% डिस्काउंट पर है। यह ऑफर फॉर सेल करीब ₹252 करोड़ का है।
इसमें शेयरों की बिक्री बीएसई और एनएसई के अलग विंडो के जरिए होगी जिसमें एनएसई लीड एक्सचेंज और एनएसई क्लियरिंग लिमिटेड क्लियरिंग कॉरपोरेशन के तौर पर काम करेगी। इस ऑफर फॉर सेल के लिए प्रमोटर्स के ब्रोकर्स के तौर पर एवेंडुस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड की सब्सिडरी स्पार्क इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज प्राइवेट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ब्रोकर्स के तौर पर काम करेंगे।
इस ऑफर फॉर सेल इश्यू के तहत कम से कम 10% शेयरों को खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं कम से कम 25% शेयर म्यूचुअल फंड्स और इंश्योरेंस कंपनियों के लिए आरक्षित है। इश्यू के तहत शेयरों को फ्लोर प्राइस के ऊपर प्राइस-प्रॉयोरिटी बेसिस पर एलॉट किया जाएगा। हालांकि अगर आज यानी ऑफर फॉर सेल इश्यू खुलने के पहले दिन पर्याप्त मांग नहीं दिखती है तो प्रमोटर्स इसे रद्द भी कर सकते हैं।
प्रमोटर्स क्यों बेच रहे शेयर?
कीस्टोन रिएल्टर्स के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रहे हैं क्योंकि उनकी होल्डिंग अधिकतम होल्डिंग से अधिक है। सेबी के नियमों के मुताबिक किसी लिस्टेड कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग कम से कम 75% होनी चाहिए और इस प्रकार प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 25% से अधिक नहीं हो सकती है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग फिलहाल 78.34% और पब्लिक शेयरहोल्डिंग 21.66% है।
वरुण बेवरेजेज के शेयर पिछले साल 11 नवंबर 2024 को ₹799.95 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 39.50% फिसलकर 9 मई 2025 को ₹484.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 3 एनालिस्ट्स में से सभी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹875 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹855 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।