Get App

Pratibha Setu: यूपीएससी में चूक गए कैंडिडेट 'प्रतिभा सेतु' से पा सकते हैं नौकरी, जानें इस स्कीम के बारें में सबकुछ

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में हर साल लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। लेकिन बहुत कम ही छात्र फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बना पाते हैं। कई उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने के बावजूद कुछ अंकों से पीछे रह जाते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की मदद के लिए यूपीएससी ने 'प्रतिभा सेतु योजना' शुरू की है। जानें इसके बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 9:12 PM
Pratibha Setu: यूपीएससी में चूक गए कैंडिडेट 'प्रतिभा सेतु' से पा सकते हैं नौकरी, जानें इस स्कीम के बारें में सबकुछ
आइए जानते हैं क्या है ‘प्रतिभा सेतु’ और कैसे करता है ये काम

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश के सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है। हस साल लाखों छात्र यूपीएससी की सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग सर्विसेज, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज और कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज जैसे कई एग्जाम देते हैं। लाखों छात्रों में से कुछ चुनिंदा छात्र ही इसके फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बना पाते हैं। वहीं कुछ छात्र इस एग्जाम के इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने के बाद भी कुछ नबंरो से चूक जाते हैं।

यूपीएससी एग्जाम में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद सेलेक्शन न होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। इसका नाम प्रतिभा सेतु योजना है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

क्या है प्रतिभा सेतु योजना

पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। ‘प्रतिभा सेतु’ का पूरा नाम 'रिसोर्स एंड टैलेंट इंटीग्रेशन- ब्रिज फार हायरिंग एस्पिरेंट्स' है। पहले इसका नाम पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (PDS)था। ये एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां उन उम्मीदवारों की प्रोफाइल उपलब्ध कराई जाती है, जिन्होंने यूपीएससी की इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद सफल नहीं हो पाए। अभ्यर्थी यदि चाहें तो वो अपनी प्रोफाइल सार्वजनिक करने की अनुमति दे सकते हैं। इसके बाद यूपीएससी उनकी जानकारी रजिस्टर्ड सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के साथ शेयर करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें