JNV Admission Process: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा नौ या कक्षा 11 में अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए हो सकता है। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित नौगांव नवोदय विद्यालय ने अगले सत्र यानी 2026-27 में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। अगर आप भी अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं, तो 21 अक्टूबर को आवेदन की आखिरी तारीख से पहले प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।