Get App

JNV Admission Process: 2026-27 के सत्र में 9वीं और 11वी कक्षा में लेना है दाखिला, तो जल्द ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन

JNV Admission Process: जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुर कर दी गई है। इच्छुक छात्रों के अभिभावक 21 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 7:39 PM
JNV Admission Process: 2026-27 के सत्र में 9वीं और 11वी कक्षा में लेना है दाखिला, तो जल्द ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन
वर्तमान सत्र 2025-26 में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JNV Admission Process: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा नौ या कक्षा 11 में अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए हो सकता है। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित नौगांव नवोदय विद्यालय ने अगले सत्र यानी 2026-27 में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। अगर आप भी अपने बच्चे को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं, तो 21 अक्टूबर को आवेदन की आखिरी तारीख से पहले प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण जेएनवी की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।

जेएनवी में 2026-27 के सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। जेएनवी, नौगांव में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2025 है। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार 7 फरवरी 2026 को आयोजन की जाएगी।‌ इसके प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू हो गया है।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। बता दें, वर्तमान सत्र 2025-26 में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वर्तमान सत्र 2025-26 में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं 11वीं कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए उम्र सीमा

नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी वर्तमान सत्र 2025-26 में 10वीं कक्षा का छात्र होना चाहिए। उसका जन्म 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र ने 10वीं कक्षा की पढ़ाई छतरपुर जिले के किसी मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूल से पूरी की हो।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय जेएनवी को करता है संचालित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें