Get App

CBSE circular for schools: बोर्ड ने भेजा चौथा रिमाइंडर, 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल

CBSE circular for schools: सीबीएसई ने 2025-26 के शेक्षणिक सत्र के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण करने के लिए देशभर के स्कूलों के प्रिंसिपल को रिमाइंडर नोटिस जारी किया है। इससे संबंधित डेटा कल यानी 16 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है। बोर्ड ने चौथा नोटिस जारी किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 5:12 PM
CBSE circular for schools: बोर्ड ने भेजा चौथा रिमाइंडर, 9वीं और 11वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल
बोर्ड ने स्कूलों को आगाह किया कि छात्रों की गलत या अधूरी जानकारी भेजने पर भविष्य में स्कूल या छात्रों को परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

CBSE circular for schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण करने के लिए देशभर के स्कूलों को रिमाइंडर नोटिस जारी किया है। इससे संबंधित डेटा कल यानी 16 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से स्कूलों के प्रिंसिपल को चौथा रिमाइंडर नोटिस भेजा गया है। इसमें उनसे कहा गया है कि छात्रों के रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करने की आखिरी तारीख अब नजदीक आ गयी है। अत: इस प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें।

सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को अलर्ट किया है। बोर्ड ने कहा कि सभी स्कूल जानकारी सही-सही जमा करें नहीं तो भविष्य में स्कूल या स्टूडेंट्स के लिए समस्या हो सकती है। बोर्ड ने सभी डेटा के सही होने पर विशेष जोर दिया है। बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है, ‘आप जानते हैं कि 9वीं और 11वीं कक्षा 2025-2026 के लिए छात्रों के पंजीकरण डेटा जमा करने की अंतिम तारीख सामान्य शुल्क के साथ 16/10/2025 है, जिसका अर्थ है कि कक्षा 9वीं-11वीं, 2025-2026 के लिए अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करने के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।’

बोर्ड ने स्कूलों के प्रिंसिपल से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रशासनिक या शैक्षणिक जटिलता से बचने के लिए इस समय सीमा को अपरिहार्य मानें। साथ ही बोर्ड ने स्कूलों को आगाह किया कि छात्रों की गलत या अधूरी जानकारी भेजने पर भविष्य में स्कूल या छात्रों को परिणाम भुगतना पड़ सकता है। इसलिए सभी डेटा एकदम सही और पूरी तरह से जांचा हुआ होना चाहिए।

स्कूलों को क्या करना है?

  • स्कूलों को फॉलो करना होगा दिशा-निर्देश
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें