CBSE circular for schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों का पंजीकरण करने के लिए देशभर के स्कूलों को रिमाइंडर नोटिस जारी किया है। इससे संबंधित डेटा कल यानी 16 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से स्कूलों के प्रिंसिपल को चौथा रिमाइंडर नोटिस भेजा गया है। इसमें उनसे कहा गया है कि छात्रों के रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करने की आखिरी तारीख अब नजदीक आ गयी है। अत: इस प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें।