Get App

EPF Withdrawal: तेजी से निकलेगा PF का पैसा, पेंशन का हक भी होगा सुरक्षित; जानिए EPFO सुधार के फायदे

EPF Withdrawal: कर्मचारियों के लिए EPF से पैसे निकालना अब आसान और तेज़ हो गया है। नए सुधारों से सर्विस ब्रेक की समस्या खत्म होगी, पेंशन के अधिकार सुरक्षित रहेंगे और आपात स्थिति में रकम तुरंत निकालना मुमकिन होगा। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 5:20 PM
EPF Withdrawal: तेजी से निकलेगा PF का पैसा, पेंशन का हक भी होगा सुरक्षित; जानिए EPFO सुधार के फायदे
अब नए EPF सुधारों से कर्मचारियों की सेवा निरंतर रहेगी और पेंशन के अधिकार सुरक्षित होंगे।

EPF Withdrawal: कर्मचारियों के लिए EPF (Employees’ Provident Fund) से पैसे निकालना अब पहले से कहीं आसान और तेज हो गया है। सरकार ने 13 अलग-अलग श्रेणियों और उनके जुड़ी शर्तों को सरल बनाकर एक समान प्रावधान लागू किया है। इसके तहत अब बिना किसी जटिल दस्तावेजी प्रक्रिया के आसानी से EPF रकम निकाली जा सकेगी। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने इन फायदों की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है।

विड्रॉल लिमिट और शर्तों में बदलाव

  • नए सुधारों के अनुसार, अब विड्रॉल रकम और बार-बार निकासी की सीमा को सरल और स्पष्ट कर दिया गया है।
  • पहले शादी और घर खरीदने के लिए पैसे निकालने के लिए 5-7 साल की सेवा अनिवार्य थी।
  • लेकिन अब केवल 1 साल की सेवा पूरी होने के बाद ही यह रकम निकाली जा सकेगी।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें