Get App

Gold Rate Today: दिल्ली में 1,31,800 के पार 10 ग्राम सोना, जानिये दिवाली पर कहां होगा गोल्ड

त्योहारी मौसम में लगातार बढ़ती मांग और वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते सोना बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच ग

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 9:43 PM
Gold Rate Today: दिल्ली में 1,31,800 के पार 10 ग्राम सोना, जानिये दिवाली पर कहां होगा गोल्ड
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

त्योहारी मौसम में लगातार बढ़ती मांग और वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते सोना बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को सोना 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम  हो गया। मजबूत खरीदारी ने बाजार में तेजी बनाए रखी है।

हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंचने के बाद बुधवार को चांदी 3,000 रुपये टूटकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट दिलीप परमार ने बताया कि सोना घरेलू और वैश्विक दोनों ही बाजारों में तेजी के रुख में है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने और देश में त्योहारी खरीदारी से मांग मजबूत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कि रुपये की मजबूती ने कुछ हद तक बढ़त को सीमित किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें