अमेरिका में स्थायी निवास यानी ग्रीन कार्ड पाने की प्रक्रिया में जल्द ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ट्रंप सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) द्वारा प्रस्तावित नए नियम जनवरी 2026 तक सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए आ सकते हैं। इन नियमों का मुख्य उद्देश्य रोजगार आधारित श्रेणियों के तहत ग्रीन कार्ड पाने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, आधुनिक और निष्पक्ष बनाना है, ताकि सच्चे में योग्य, निपुण और नवाचार से जुड़े विदेशी पेशेवरों को अमेरिका में काम करने का बेहतर मौका मिल सके।