2014 में पहली बार काशी में अपना नामांकन भरने काशी पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा था- "ना मैं यहां आया हूं और ना मुझे किसी ने भेजा है। मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।" काशी को पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बने 11 साल बीत गए हैं और काशी से उनका ऐसा नाता जुड़ गया है मानो एक बेटे के साथ मां का रिश्ता। कौन भूल सकता है दिसंबर 2021 की वो सुबह जब पीएम मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। सुबह की ठंड में उन्होंने ललिता घाट पर गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाया था। अब देश दुनिया को लगने लगा है कि काशी विश्वनाथ धाम देश की गरिमा के अनुरूप भारतीय सभ्यता और संस्कृति की एक भव्य झांकी बन के खड़ा हो गया है।
