OnePlus 15: चीनी टेक कंपनी OnePlus अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 जल्द लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में दिसंबर में लॉन्च कर सकती है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह प्रीमियम हाई-एंड एंड्रॉयड स्मार्टफोन क्वालकॉम के अब तक के सबसे दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में BOE X3 1.5K LTPO AMOLED पैनल, 7,300 mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। चलिए इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं।