Get App

Market today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, 25060- 24950 की रेंज में सपोर्ट

Trade setup for today : अगर निफ्टी 25,060 और 24,950 के सपोर्ट लेवल से नीचे आता है, तो बाजार पर मंदड़ियों का पूरा नियंत्रण हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि तब तक कंसोलडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 9:40 AM
Market today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, 25060- 24950 की रेंज में सपोर्ट
Trade Setup : बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX, और भी बढ़ा और अपने शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया

Nifty Trade setup : निफ्टी ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव के बीच अपनी मंदी की गति जारी रखी और 14 अक्टूबर को 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ बद हुआ। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडीकेटर अनुकूल बने हुए हैं। चल रहे कंसोलीडेशन के बावजूद बाजार का समग्र रुझान तेजी के पक्ष में बना हुआ है। हालांकि, अगर निफ्टी 25,060 और 24,950 के सपोर्ट लेवल से नीचे आता है, तो बाजार पर मंदड़ियों का पूरा नियंत्रण हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि तब तक कंसोलडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रह सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,077, 25,018 और 24,922

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,268, 25,326 ओर 25,422

बैंक निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें