Nifty Trade setup : निफ्टी ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव के बीच अपनी मंदी की गति जारी रखी और 14 अक्टूबर को 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ बद हुआ। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज और बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडीकेटर अनुकूल बने हुए हैं। चल रहे कंसोलीडेशन के बावजूद बाजार का समग्र रुझान तेजी के पक्ष में बना हुआ है। हालांकि, अगर निफ्टी 25,060 और 24,950 के सपोर्ट लेवल से नीचे आता है, तो बाजार पर मंदड़ियों का पूरा नियंत्रण हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि तब तक कंसोलडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रह सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,077, 25,018 और 24,922
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,268, 25,326 ओर 25,422
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,670, 56,786 और 56,974
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,295, 56,179 और 55,991
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,758, 57,628
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,014, 55,545
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 25,200 की स्ट्राइक पर 61.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 38.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 23.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
55,000 की स्ट्राइक पर 15.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX, और भी बढ़ा और अपने शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया। कल यह 1.34 प्रतिशत बढ़कर 11.16 पर पहुंच गया। यह तेज़ड़ियों के लिए थोड़ी सावधानी का संकेत है, क्योंकि बढ़ती वोलैटिलिटी शॉर्ट टर्म अनिश्चितता पैदा कर सकती है।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट-कॉल रेशियो जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 14 अक्टूबर को घटकर 0.91 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 1.05 था।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: RBL Bank, Sammaan Capital
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।