Get App

टाटा इंटरनेशनल को दिसंबर में बॉन्ड्स के लौटाने होंगे 800 करोड़, पेमेंट में नाकाम रहने पर बढ़ सकता है संकट

Tata International ने ये पैसे दिसंबर 2022 में NCD से जुटाए थे। पहले इश्यू किए गए बॉन्ड्स का पेमेंट करने के लिए कंपनी ने दिसंबर 2022 में ये बॉन्ड्स जारी किए थे। इन बॉन्ड्स पर तीन साल की 'फर्स्ट ऑप्शनल कॉल डेट' की शर्त है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 8:27 PM
टाटा इंटरनेशनल को दिसंबर में बॉन्ड्स के लौटाने होंगे 800 करोड़, पेमेंट में नाकाम रहने पर बढ़ सकता है संकट
टीआईएल का रेवेन्यू FY24 में करीब 28,000 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, कंपनी का मार्जिन सिर्फ 1 फीसदी रहा।

टाटा इंटरनेशनल (टीआईएल) के लिए अगले कुछ महीने काफी अहम हैं। कंपनी को दिसंबर में करीब 8,000 रुपये मूल्य के बॉन्ड्स के पेमेंट करने हैं। ये बॉन्ड्स दिसंबर में मैच्योर करने जा रहे हैं। अगर कंपनी दिसंबर में पेमेंट करने में नाकाम रहती है तो इन बॉन्ड्स पर इंटरेस्ट रेट 9.1 फीसदी से बढ़कर 12.1 फीसदी हो जाएगा। इंटरेस्ट रेट 3 फीसदी बढ़ने से कंपनी पर वित्तीय बोझ काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।

TIL ने 2022 में इश्यू किए थे एनसीडी

Tata International ने ये पैसे दिसंबर 2022 में NCD से जुटाए थे। पहले इश्यू किए गए बॉन्ड्स का पेमेंट करने के लिए कंपनी ने दिसंबर 2022 में ये बॉन्ड्स जारी किए थे। इन बॉन्ड्स पर तीन साल की 'फर्स्ट ऑप्शनल कॉल डेट' की शर्त है। इससे टीआईएल के पास तीन साल के अंत में इन बॉन्ड्स को रिडीम करने का विकल्प है। ये बॉन्ड लंबी अवधि के हैं। लेकिन, इन्हें दिसंबर में रिडीम करना टीआईएल के लिए फायदेमंद है। यह रिडेम्प्शन ऐसे वक्त आ रहा है, जब टीआईएल की वित्तीय सेहत ठीक नहीं है।

कपनी पर 4100 करोड़ रुपये का कर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें