Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े कई मामलों के आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की है। सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम ने बिहार के किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।