Get App

Bihar Chunav: बिहार के चुनावी मैदान में इस सीट से उतरेंगे शरजील इमाम! कोर्ट में लगाई अंतरिम जमानत की अर्जी

Bihar Assembly Elections 2025: शरजील इमाम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद इमाम को जनवरी 2020 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। शरजील इमाम और अन्य आरोपियों पर 2020 के दिल्ली दंगों के कथित मास्टरमाइंड होने का आरोप है

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 8:01 PM
Bihar Chunav: बिहार के चुनावी मैदान में इस सीट से उतरेंगे शरजील इमाम! कोर्ट में लगाई अंतरिम जमानत की अर्जी
Sharjeel Imam : शरजील इमाम लड़ना चाहता हैं बिहार चुनाव

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े कई मामलों के आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की है। सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम ने बिहार के किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

शरजील इमाम की इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। अदालत इस बात पर विचार करेगी कि क्या उन्हें चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अस्थायी राहत दी जा सकती है या नहीं। वहीं इससे पहले 2 सिंतबर 2025 को हुई सुनवाई में कोर्ट ने शरजील इमाम को जमानत देने  से इनकार कर दिया था। 

दिल्ली दंगे मामले में जेल में बेद है शरजील इमाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें